Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति
कल्याण विभाग 136 आवासीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन क्लास के लिए मिलेगी टैब,
कैबिनेट की बैठक में कुल 51 प्रस्ताव पर लगी मुहर

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 51 प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी है. बैठक में झारखंड फूड एवं फीड पॉलिसी को अवधि विस्तार दिया गया है. कल-कारखानों में सिलिकोसिस होने पर पीड़ित को एक लाख रुपये एवं मौत होने पर आश्रित को चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा.
वहीं सरकार कल्याण विभाग के 136 आवासीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन क्लास के लिए टैब देगी. कुल 21 हजार छात्रों को टैब दिया जायेगा. कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के आयुष चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र अब 65 वर्ष होगी. वहीं सरकारी विद्यालयों में वर्ग-एक से वर्ग आठ एवं नौ से 12 तक दिये जाने वाले नोट बुक (कॉपी) के मुख्य पृष्ठ पर राज्य सरकार की योजना का अंकन होगा.