शिवपुरी सरस्वती पूजा समिति की ओर से स्थापित मां शारदे की पूजा आराधना के बाद बुधवार कोप्रतिमा विसर्जन किया गया।
शिवपुरी सरस्वती पूजा समिति की ओर से स्थापित मां शारदे की पूजा आराधना के बाद बुधवार कोप्रतिमा विसर्जन किया गया।

शिवपुरी सरस्वती पूजा समिति की ओर से स्थापित मां शारदे की पूजा आराधना के बाद बुधवार कोप्रतिमा विसर्जन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: शहर के बोडो स्थित शिवपुरी में शिवपुरी सरस्वती पूजा समिति की ओर से स्थापित मां शारदे की पूजा आराधना के बाद बुधवार कोप्रतिमा विसर्जन किया गया। इसके पूर्व महिलाओं ने मां शारदे का कोईछा भरा। इसके बाद सिंदूर खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाया गया। मौके पर युवाओं ने प्रोसेशन निकालकर प्रतिमा को बोडो तालाब में ले जाकर विसर्जन किया। तीन दिनों तक चले पूजा पाठ के बाद आज विसर्जन के साथ पूजा की समाप्ति हो गईं। इस बाबत भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि यहां के युवा और बड़े उत्साहित होकर पूजा में भाग लेते हैं। कहा की पूजा के प्रति लोगों का विशेष लगाव देखने को मिलता है जो खुशी की बात है। समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से धूमधाम से हर साल सरस्वती पूजा मनाया जाता है। हर साल प्रतिमा स्थापित कर विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
मौके पर भाजपा नेता संजीव कुमार शिवपूरी सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष रिकी राज सचिन मृगेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राहुल राज उप सचिव अजय कुमार संजय कुमार डुग्गू गौरव कुंदन मोनू पांडेय कुमार गौरव छोटू मोनू पंडित निशु सिंहा राहुल राज आशीष कुमार प्रतीक गौरव आदि लोग मौजूद थे।