वार्ड 11 के सिहोडीह स्थित आम बगान में पहली बार हो रहे दुर्गा पूजा में भक्तों की भारी भीड़
वार्ड 11 के सिहोडीह स्थित आम बगान में पहली बार हो रहे दुर्गा पूजा में भक्तों की भारी भीड़
वार्ड 11 के सिहोडीह स्थित आम बगान में पहली बार हो रहे दुर्गा पूजा में भक्तों की भारी भीड़
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: वार्ड 11 के सिहोडीह स्थित आम बगान में पहली बार हो रहे दुर्गा पूजा में भक्तों की भारी भीड़ बुधवार को देखने को मिली। मंगलवार की शाम भी आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए। बताया गया कि इस बार पहली बार सार्वजनिक श्री मां दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा का आयोजन करवाया गया है। पूजा के लिए भव्य पंडाल,लाइट की सजावट विधि व्यवस्था,सफाई की व्यवस्था देखने लायक है। साथ ही रांची और कोलकाता से आए मीना बाजार व मेला का भी आयोजन किया गया है। पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि पूजा बड़े ही शांति पूर्वक प्रत्येक दिन संपन्न हो रहा है मेरा कभी आयोजन किया गया है। पीने के लिए पानी किस पक्ष व्यवस्था पार्किंग विधि व्यवस्था सभी पर ध्यान रखा गया है।
पूजा के सफल आयोजन में सचिव दीपक यादव,कोषाध्यक्ष उमेश यादव,उपाध्यक्ष सिवनंदन प्रसाद,सह सचिव विजय सिंह,केदार वर्मा,सोनू राम,रविंद्र शर्मा,पुरुषोत्तम अंबस्ट,विजय राम,नकुल राम,गुड्डू सिन्हा, मिर्तुंजय,सुरेंद्र साह, सुजीत यादव,सुशील शर्मा,दिनेश,लखन चौधरी,सुजीत यादव मनीष यादव,बिहारी यादव,मनोज राम सहित भारी संख्या में लोग लगे हुए है।