Breaking Newsझारखण्डलाइव न्यूज़
मिश्रा रेडिशियल पब्लिक स्कूल को सी भी रमण अवार्ड मिलने से मिली खुशी- सूधा पांडे
देवघर ,मिश्रा रेडिसियल पब्लिक स्कूल को सी भी रमण अवार्ड मिलने से। इस स्कूल के लिए गर्व की बात है स्कूल की प्रिंसिपल सुधा पांडे ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि। 30,000 विद्यालय के पछाड़ते हुए 134 विद्यालयों में देवघर के मिश्रा रेडिसियल पब्लिक स्कूल को सी भी रमण अवार्ड के लिए चुना गया जिससे स्कूल और स्कूल के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं यहां के टीचर। स्कूल के सभी स्टाफ के लिए गर्व की बात है।