Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

प्रतियोगिताओं से होता है छात्र-छात्राओं का तार्किक और सर्वांगीण विकास :निदेशक अमरजीत वर्णवाल

प्रतियोगिताओं से होता है छात्र-छात्राओं का तार्किक और सर्वांगीण विकास :निदेशक अमरजीत वर्णवाल

प्रतियोगिताओं से होता है छात्र-छात्राओं का तार्किक और सर्वांगीण विकास :निदेशक अमरजीत वर्णवाल

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग: चलकुशा : हॉली एंजल पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालय के परिसर में डिबेट और कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से कक्षा 6 से कक्षा 9 तक सोशल मीडिया के उपयोग से लाभ और हानि विषय पर डिबेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के चाणक्य हाऊस,विवेकानंद हाऊस, आर्यभट्ट हाउस और अशोक हाउस के 16 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डिबेट प्रतियोगिता में चाणक्य हाऊस के सुमन,हृदय,सोनू और पीयूष ने पहला स्थान सुरक्षित किया। वहीं विवेकानंद हाऊस के कविश,सत्यम,सोनाली और इशरत दूसरे स्थान पर थे। डिबेट प्रतियोगिता में हाऊसेस से अलग व्यक्तिगत तौर पर सुहाना,अभय,देव और सोनू ने सोशल मीडिया के पक्ष विपक्ष में अच्छे तर्क दिए।

कहानी वाचन प्रतियोगिता कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के बीच हुई। जिसमें आर्यभट्ट हाउस पहले स्थान पर रही। आर्यभट्ट हाउस से आर्या,लक्ष्मी और जुबैर सफल रहें।

जीतने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक अमरजीत वर्णवाल की ओर से मेडल और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रिंसिपल श्रीकांत ठाकुर, वाइस प्रिंसिपल सोनी वर्णवाल,शिक्षिका रीता सिंह,शिक्षक संतोष कुमार,नसीम आलम,राहुल कुमार आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button