Breaking Newsछत्तीसगढ़झारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

11 दिन बच गए हैं शेष, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल हैं सबसे ज्यादा रेस

11 दिन बच गए हैं शेष, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल हैं सबसे ज्यादा रेस

11 दिन बच गए हैं शेष, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल हैं सबसे ज्यादा रेस

67 दिनों से बिना- रुके बिना थके क्षेत्र में चला रहें हैं धुंआधार प्रचार, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ में मिला जनता का बेशुमार प्यार

लोकसभा चुनाव-2024 का परवान चरम पर है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए पांचवे चरण का मतदान आगामी 20 मई 2024 को होने वाला है यानी अब महज़ 11 दिन ही शेष रह गए है। ऐसे में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशी चुनावी मैदान में जोर- अजमाइश कर रहे हैं। हजारीबाग लोकसभा चुनावी मैदान में एनडीए गठबंधन से बीजेपी की ओर से मनीष जायसवाल को सबसे पहले पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया। विगत 2 मार्च को मनीष जायसवाल जैसे ही प्रत्याशी घोषित हुए 3 मार्च से ही उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चप्पा- चप्पा में धुआंधार जनसंपर्क अभियान शुरू कर दी। मनीष जायसवाल ने इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के हजारों गांवों को नाप दिया और तूफानी जनसंपर्क एवं जनसंवाद के माध्यम से क्षेत्र की जनता से जुड़कर भाजपा और अपने पक्ष में मतदान की लगातार अपील कर रहें हैं ।

बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने इंडी महागठबंधन प्रत्याशी के गृह विधानसभा क्षेत्र मांडू विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और जनसंवाद के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उन्होंने खोरठा में संवाद करते हुए यह एहसास कराया की आपके बीच का बेटा और भाई हूं। बतौर हजारीबाग सदर विधायक मैंने जनता को एक सहज और सुलभ जनप्रतिनिधि के रूप में पेश करते हुए विकास और सेवा के क्षेत्र में विश्वास कायम करने का सकारात्मक प्रयास किया है और आप सभी का आशीर्वाद मिला तो संसदीय क्षेत्र में भी अपनी इस कार्यशैली को बरकरार रखूंगा। सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया और विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुल सात पंचायतों के कुल पंद्रह गांवों में पहुंचे तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने गर्मजोशी से गाजे- बाजे के साथ उनका जनसैलाब में उमड़कर विराट स्वागत किया और अपना खूब आशीर्वाद देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन का भरोसा जताया। इस क्षेत्र के भाजपा, आजसू और जदयू कार्यकर्ताओं में भी क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी को मिल रहा अपार जनसमर्थन देख बेहद उत्साह दिख रहा है। मनीष जायसवाल ने बुधवार को अपने चुनावी दौरे की शुरुआत टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बेडम पंचायत स्थित ग्राम मंगरपट्टा ने जनसंवाद से किया। जिसके बाद ग्राम बेड़म, गोधिया, मुरुमातू, बेरहो, आठ माइल, भूताही, उपरैली मुरगांव, चितरामो, गोविंदपुर, गोविंदपुर पोस्ट ऑफिस चौक, पानी टंकी चौक, बरहमोरिया, कुसुम्भा और विष्णुगढ़ के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद किया ।

जात-पात से ऊपर उठकर गरीबों के न्याय एवं अधिकार के साथ राष्ट्र की मजबूती के लिए बनाएं तीसरी बार मोदी सरकार – मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा की आगामी लोकसभा का चुनाव में अब महज़ 11 दिन ही शेष हैं। उन्होंने कहा की बड़ा ही सोच-समझकर जात- पात से ऊपर से उठकर देश के गरीबों के न्याय और अधिकार के लिए और राष्ट्र की मजबूती के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाएं। मनीष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब और गरीबी का अपमान कर देश में 6 दशकों तक राज किया और देश की जनता को सिर्फ़ धोखा देते हुए निराश किया लेकिन पहली बार पिछले करीब 10 साल में मोदी सरकार ने गरीब की सेवा का जो संकल्प लिया उसे मोदी की गारंटी के रूप में निभाया। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि अगले 5 साल तक मुक्त राशन, हर घर तक नल से शुद्ध जल पंहुचाने, पीएम सूरज घर योजना से बिजली बिल जीरो करने, गरीब की थाली को सुरक्षित रखने और हर गरीब के सिर पर पक्की छत की गारंटी भी मोदी की गारंटी में शामिल है ।

 मौके पर टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, प्रमुख संतोष मंडल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद कुशवाहा, मनमीत अकेला, एमके पाठक, राजू यादव, खोखा सिंह, राजेश कुमार यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, अनिल प्रसाद, कृष्णा साव, सुशांत सिंह, अधीरचंद्र तिवारी, होपन सिंह, प्रभु यादव, सहदेव गोप, पिंगला देवी, पूनम देवी, मनोज यादव, जुगेश्वर महतो, जुगेश महतो, अजय प्रसाद कुशवाहा, शंकर प्रसाद, रामसेवक यादव, प्रकाश गंझू, जयप्रकाश ठाकुर, महेश प्रसाद, प्रकाश प्रसाद, शशि प्रसाद, विजय राज, उमेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, कृष्णा कुमार, प्रभु कुमार और विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में

इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ,साँसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद,सुशील मंडल,रंजीत गुप्ता,सुशील महतो,डुमरचन्द महतो,सुनील कुमार वर्मा,कुँवर हांसदा,लिलो महतो,अशोक गुप्ता,छोटीलाल शर्मा,रूपेंद्र महतो,टेकलाल यादव,सोनू कुमार,सतीश राम,संतोष कुमार महतो,राजेश सोनी,गौतम भारती,अंजू देवी,रीना बर्मन,सीमा देवी,गायत्री देवी,प्रभु प्रसाद विश्वकर्मा,डॉ.ए जब्बार,कन्हाई यादव,रवि कुमार पांडेय,दीपक कुमार रजक,विनोद गुप्ता,नीतीश कुमार बर्णवाल, संदीप कुमार कसेरा,राजू यादव,संतोष पासवान, तुलसी महतो,बंटी श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह,सुखदेव मंडल,अशोक मंडल,सुरेश राम ,चंद्रमोहन दास, मन्नू पाण्डेय, राजकुमार सिंह,रवि महतो, संतोष महतो,हरीश पटेल,सुधीर कुमार,रोहित कुमार,झल्लू पंडित, सुनील मिश्रा, अनूप कुमार कसेरा,विजय कुमार कसेरा,प्रदीप कुमार कसेरा,जागेश्वर मंडल,राजेन्द्र यादव,अशोक बर्मन, सतीश पटेल,रंजीत पासवान,विवेक गुप्ता,दीपू भाई,विनोद सिंह,लखन प्रसाद,राजा बाबू,डब्लू सोनी,भीम राम समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button