Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़
हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर की आतिशबाजी व बांटी गई मिठाई ।
हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर की आतिशबाजी व बांटी गई मिठाई ।
हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर की आतिशबाजी व बांटी गई मिठाई ।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड मुख्यालय के सामने झामुमो प्रखंड इकाई ने हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने व इंडिया गंठबंधन के झारखंड प्रचंड जीत पर जश्न मनाया गया. आतिशबाजी की गई एवं लड्डू बांटे गए. एक दूसरे को बधाई दी गई. बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा हेमंत हमारा आ गया दुबारा, मंईयाओं का भरोसा टुटेगा नहीं 2500 करके खाते में आएंगे खटा खट. झारखंड में अबुआ सरकार बनने से सभी वर्ग के लोग खुश हैं.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, रमेश पंडित, पंसस प्रतिनिधि समीम अंसारी, युवा नेता महबूब अंसारी, जाकिर हुसैन, अब्दुल गफ्फार, अशोक दास, नारायण दास आदि लोग मौजूद थे.