Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से श्रद्धालुओं से भरा बस का एक जत्था हर हर महादेव व बोलबम के उद्घोष के साथ निकली कांवर यात्रा

भगवान भोलेनाथ से यात्रा मंगलमय होने की कामना करता हूँ : बिजय कुमार

सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से श्रद्धालुओं से भरा बस का एक जत्था हर हर महादेव व बोलबम के उद्घोष के साथ निकली कांवर यात्रा

पूर्व विधायक प्रतिनिधि, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष एवं ओरिया पंचायत समिति सदस्य सहित कई गणमान्य लोगों ने हर हर महादेव के जयकारा के साथ श्रद्धालुओं को बोल बम के लिए किया रवाना

भगवान भोलेनाथ से यात्रा मंगलमय होने की कामना करता हूँ : बिजय कुमार

हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया से भूतनाथ कांवरिया संघ श्रद्धालुओं से भरा बस का एक जत्था दिन रविवार को हर हर महादेव व बोलबम के उद्घोष के साथ कांवर यात्रा के लिए निकली। मुख्य रूप से सांसद मनीष जायसवाल से जुड़े सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव ने हर हर महादेव के जयकारा के साथ श्रद्धालुओं को बोल बम के लिए रवाना किया।

इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने ओरिया स्थित शिवमंदिर में माथा टेका तथा भगवान भोलेनाथ से शुभ आशिर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद गाजे- बाजे के साथ ग्राम का भ्रमण कर हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय, बोल बम एवं जय शिव शंभु के जयकारा से क्षेत्र गुंजयमान तथा शिव भक्ति में लीन हुआ। बस रवाना के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों ने श्रद्धालुओं को बोल बम का यात्रा मंगलमय होने की शुभकामनाएं दी। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल से जुड़े सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल धर्म कर्म के कार्यों में काफी रूचि रखते हैं।

सभी यात्रियों को बोल बम यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं भगवान भोलेनाथ से यात्रा मंगलमय होने की कामना करता हूँ। मौके पर विशेष रूप से कौलेश्वर साव, रंजीत गोप, निरंजन यादव, राजेश राणा, शीतल पवन रजक, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, बाबुलाल राम, आनंद कुमार, द्वारिका साव, अमित कुमार, बादल पासवान, राजदीप कुमार, राजदीप राम एवं बादल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button