Breaking Newsझारखण्ड
सरकार द्वारा कोविड गाईड लाझ्न का उल्लंघन करने वाले मधुपुर के विधालयों पर अंचलाधिकारी ने कि जांच,
करोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा निर्देशित कोविड़ गाईड लाझ्न का उल्लंघन कर खुले मधुपुर के छः निजी विद्यायालयो पर प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाईन व आपदा प्रबंधन अघिनियम के तहत कार्यवाई करने की कवायद प्रशाषण ने शुरु कर दी है। बता दें कि मधुपुर के छः निजि विधालयों द्वारा कोविड गाइड लाईन का उल्लंघन कर मंगलवार को विद्यालय संचालित करने की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जांच हेतु कार्यवाई को लेकर अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने बुधवार को विद्यालयो की निरीक्षण कर जाँच की और पालन नहीं करने वाले विद्यालयों पर कार्यवाई करने की बात कही।