हजारीबाग : ग्राम चट्टी बरियातू , प्रखंड केरेडारी निवासी मो.मुर्तुजा अली एवं उनकी पत्नी शहनाज खातून हजारीबाग आने के क्रम में बड़कागांव घाटी के पास डंपर के चपेट में आने के कारण दुखद घटना घटने की जानकारी कांग्रेस नेता अफजल से भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक )के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साजिद अली खान को प्राप्त हुई जिसके पश्चात साजिद अली शीघ्र सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की इस दौरान मालूम हुआ की मुर्तुजा अली का देहांत हो गया है एवं उनकी पत्नी शाहनाज खातून बुरी तरीके से बुरी तरह से घायल हो हो गई !
साजिद अली एवं (इंटक) परिवार के सम्मानित पदाधिकारी गण ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन से उचित मुआवजे का मांग किया है!
घटना पर दुख व्यक्त करने वालों में इंटक के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद साब ,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मंसूर आलम ,इजहार उल हक झारखंड मुक्ति मोर्चा के खलील अंसारी ,यासीन अंसारी, इसराइल , नौशाद आलम ,मो महमूद ,मो अरशद, अहमद मियां , मो अहसान, श्यामसुंदर सोनी ,मो रफीक मियां, मो इरशाद ,मो मुर्शीद इत्यादि शामिल है!