विदाई समारोह का हुआ आयोजन
सी एंड डब्लू के ओएस ओम प्रकाश का हुआ स्थानांतरण

संयुक्ता न्यूज डेस्क
लातेहार – बरवाडीह रेलवे के सी एंड डब्लू में पदस्थापित और इस ओमप्रकाश मीणा के यूपी के झांसी में स्थानांतरण होने के बाद कार्यालय के सभागार में देर शाम विदाई का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया क्या कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में एमएम निखिल नीरज और सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली मुख्य रूप से शामिल हुए ।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथियों के साथ साथ सह कर्मियों के द्वारा ओएस ओमप्रकाश मीणा का फूल माला के साथ विदाई समारोह कार्यक्रम में स्वागत किया । विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथियों के साथ साथ सहकर्मियों के द्वारा ओमप्रकाश मीणा के लगभग 4 साल के बरवाडीह डिपो के सेवाकाल को याद करते हुए उन यादों को साझा करने का काम किया गया । इस दौरान एमएम नीरज निखिल के द्वारा ओमप्रकाश मीणा के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उनके कार्य के प्रति समर्पण को बताने का काम किया गया साथ ही साथ उनके नवपदस्थापना स्थल पर बेहतर कार्य और भविष्य की शुभकामनाएं देने का काम किया गया