बजरंगी युवकों को भगवा झंडा देकर विधायक ने किया विदा —
शौर्य पथ संचलन में शामिल हुए बरकट्ठा बजरंग दल के युवक ----
बजरंगी युवकों को भगवा झंडा देकर विधायक ने किया विदा —
शौर्य पथ संचलन में शामिल हुए बरकट्ठा बजरंग दल के युवक —-
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग /बरकट्ठा :- बजरंग दल हजारीबाग द्वारा आहूत शौर्य पथ संचलन के लिए बरकट्ठा से बजरंग दल के युवकों का समूह प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव और संयोजक विनोद प्रसाद की अगुवाई में हजारीबाग गए। स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव ने बजरंग दल के युवकों को भगवा झंडा देकर विदा किया। ज्ञात हो हजारीबाग जिला मुख्यालय में आयोजित शौर्य दिवस के अवसर पर पथ संचलन का कार्यक्रम
आयोजित कि गई।जिसमे शामिल होने के लिए बरकट्ठा से बजरंग दल के युवकों का दल कुच किए मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रामचंद्र चौधरी संयोजक विनोद प्रसाद, अध्यक्ष संजय यादव, मंत्री सत्यम भारती,सौरव कुमार, विकास कुमार, विकी चंद्रवंशी, संतोष कुमार,त्रिवेणी यादव,इंद्रदेव यादव समेत बड़ी संख्या में युवकों का दल कार्यक्रम में शामिल हुए।