Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

धमाका ऑफर : रसोई गैस की बुकिंग पर Paytm दे रहा है 2700 रुपये का cashback जाने कैसे मिलेगा आपको 2700 रुपए l

खबर 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट l

पूरे देश में इस महंगाई के दौर में रसोई गैस की बढ़ती कीमत को देखते हुए एक धमाकेदार ऑफर Paytm के द्वारा पेश किया गया है जी हां पीटीएम ने एलपीजी रसोई गैस की बढ़ती कीमत से आम जनता त्रस्त है क्योंकि आप सभी जानते हैं की LPG की कीमत बढ़ने से घर का बजट बिगड़ जाता है और इसका सबसे अधिक प्रभाव मिडिल क्लास के लोगों पर पड़ता रहा है l लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे की इस महंगाई के समय को देखते हुए Paytm एक शानदार ऑफर लेकर आया है जिसके जरिये आपको 900 करके तीन बार यानी 2700 रुपये तक का इस ऑफर के जरिए आपको cashback मिल सकता है l

धमाकेदार ऑफर में Paytm ने की है इस प्रकार की घोषणा…
—————————————-

जी हां आपको बताते चलें कि इस धमाकेदार ऑफर Paytm ने LPG Cylinder की बुकिंग पर आकर्षक कैशबैक ऑफर और कई अन्य Rewards की घोषणा की है. जी हा लेकिन इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर Paytm ने अपने नये U sers के लिए तीन रिचार्ज पर लगभग 900 रुपए करके 2700 cashback offer पेश किया है. इस offer के जरिये हर Consumers को पहली B ooking पर तक लगातार 900 रुपये का cashback 3 महीना तक मिलेगा. इतना ही नहीं इसके अलावा पेटीएम ने पुराने Users के लिए हर Bookings पर Rewards और cashback Points दिये जाने की भी घोषणा की है.

पेटीएम के द्वारा इस ऑफर कौन-कौन से गैस सिलेंडर पर मिलेगा जाने……
—————————————

Paytm ने तीन बार गैस सिलेंडर खरीदने पर 2700’ C ashback offer देश की प्रमुख LPG companies – इंडियन गैस ,एचपी गैस और भारत गैस सिलेंडर पर दी है. इसके साथ ही Paytm ने अपने users को तत्काल गैस बुक कर अगले महीने payment की सुविधा भी प्रदान की है.

पेटीएम के द्वारा इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार उपयोग करें और लाभ ले ….
—————————————-

Paytm पर cashback का लाभ लेने के लिए users को Paytm app download करना होगा

App के जरिये Cylinder bookings के option पर जाकर अपनी company को चुनें

उसके बाद LPG consumers number या Phone number डाले जो registered हो
उसके बाद payment के option पर जायें और payment करें, जिसके बाद आपको cashback का लाभ मिलेगा.

इस पेटीएम ऑफर से संबंधित हमारे संवाददाता के द्वारा जनता जनार्दन से बात और राय लिया तो उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है इसके लिए पेटीएम परिवार को धन्यवाद देता हूं उन्होंने यह भी कहा

इस महंगाई के वजह से लोग परेशान हैं और अगर इस प्रकार की मिडिल क्लास के लोगों को सहयोग मिले तो यह एक सराहनीय है लोगों का कहना है पेटीएम के द्वारा जो ऑफर निकाला गया है इसके लिए पीटीएम पूरे परिवार को धन्यवाद इस परेशानी में साथ देने के लिए l

Related Articles

Back to top button