Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से किया गया शुरुआत ।

दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से किया गया शुरुआत ।

 

दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से किया गया शुरुआत ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से ‘ नई चेतना-पहल बदलाव की’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को टाउन हॉल में सिविल जज, जेएसएलपीएस अधिकारी समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नई चेतना-पहल बदलाव की राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे जेंडर कैंपेन के अंतर्गत जेंडर सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी हिंसा उन्मूलन, घरेलू हिंसा, लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा मौलिक मानवाधिकारों जैसे विषयों पर अपनी-अपनी राय रखा। कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन जैसे विषयों को लेकर शपथ दिलाया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल जज ने कहा कि वर्तमान समय में हमें समझने की आवश्यकता है कि हम एक विकासशील देश के रूप में विश्व पटल पर खड़े हैं। महिलाओं तथा पुरुषों को सम्मान अधिकार दिए गए हैं।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि घरेलू हिंसा और लिंग आधारित भेदभाव के विषय में अगर लगता है कि कानूनी सलाह जरूरी है तो कानून की मदद लेने में भी परहेज नहीं करें। JSLPS के डीपीएम ने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई प्रकार की कार्यक्रमों जैसे पेंटिंग, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता, रैली व अभियान का आयोजन कर लोगों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कानूनी सलाहकार, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, JSLPS के अधिकारी व कर्मी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button