Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।

जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।

 

जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश्वर से आए स्वामी ब्रह्मनिष्ठ आनंद द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय बगड़िया मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सोनम बगड़िया ,आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से किया गया।

इसके अलावा प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने संथाली नृत्य एकल नृत्य,योग नृत्य, सामाजिक तथा राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत नाटक आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के उपदेशों एवं उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का आधार बताया। ध्यान व योग के को जीवन में सफलता के लिए आवश्यक बताया।उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी स्वामी विवेकानंद को ही अपना आदर्श मानते थे। महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बागेड़िया ने भी छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । सोनम बगड़िया ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य है गुणोत्तर पूर्ण शिक्षा प्रदान करना ,

जिससे मानव संसाधन और राष्ट्र का निर्माण हो सके। प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने महाविद्यालय के ऊपर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका वंदना चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया बिना झा रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी, प्राध्यापक और आर्गो चटर्जी आनंद पांडे, अरनव सामाता, अशोक पटेल, योगेश्वर उपाध्याय , मृत्युंजय मिश्रा,अमित कुमार,पंकज गुच्छैत,सोनी कुमारी के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button