Breaking Newsझारखण्डराजनीति

गोमिया में तीन दिवसीय माघी काली पूजा महाप्रसाद वितरण के बाद समापन

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुंचे।

गोमिया: गोमिया मोड के समीप काली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री वार्षिक माघी काली पूजा में माता के दर्शन एवं पूजन करने के लिए श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान गोमिया एवं इसके आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर के बाहर पूजन सामग्री की खरीदारी कर श्रद्धालुओं ने माता का पूजन किया। मंदिर के पुजारी संजय शास्त्री, कृष्णानंद शास्त्री एवं चंदन शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण से लाउडस्पीकर की ध्वनी में पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। वृंदावन से आए आचार्य सुनील शास्त्री को मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सोमवार की रात्रि आचार्य सुनील शास्त्री द्वारा मधुर संगीतमय प्रवचन दिया गया । प्रवचन को सुनने के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। वही मंदिर के कोष में कई श्रद्धालुओं ने दान स्वरूप राशि दिए। मंगलवार को कुंवारी कन्या पूजन, हवन, महाआरती, पुष्पांजलि एवं महाप्रसाद वितरण के बाद तीन दिवसीय श्री श्री माघी काली पूजा का समापन हुआ। इस दौरान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो माता के दर्शन करने एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मन्दिर संचालन समिती के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सचिव प्रदीप रवानी, किशोर साव, भाजपा के वरीय नेता डॉ सुरेंद्र राज, प्रभु स्वर्णकार, गोमिया विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, कृष्णा निषाद, मुन्ना सिंह, लोजपा गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडे, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोमिया विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, बबली स्वर्णकार,आदित्य पांडे, राजेंद्र रजक, बसंत जयसवाल, किशोर बर्मन, मनोज साव,ललित यादव,राजेश जयसवाल, विनोद अग्रवाल, शंकर नायक आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button