
संयुक्ता न्यूज डेस्क
लातेहार- बरवाडीह सिहं एचपी गैस एजेंसी की ओर से होली के शुभ अवसर पर नये ग्राहको के लिए 999 रुपये विशेष छुट देने कि बात कही।वही त्योहार को ध्यान मे रखते हुए जो रविवार को अवकाश रहता था, उसे रद्द करते हुए, अब रविवार को भी ग्राहको को सेवा पहुचाने का निर्णय लिया है।इसकी जानकारी एजेंसी संचालक व समाजसेवी संतोष कुमार सिहं ने दी।वहीं संतोष सिंह ने कहा आगामी होली को देखते हुए,यह निर्णय लिया गया है ताकि नए ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके।व जैसा कि हम सभी जानते हैं कि समय के साथ चीजें और तकनीक आज के जीवन की जरूरतों के अनुसार बदलती रहती हैं।