कटकमसांडी के डेटो खुर्द में कई आवेदन हुए प्राप्त,सैकड़ों मामलों को तत्काल किया गया निष्पादित,124 लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण।
कटकमसांडी के डेटो खुर्द में कई आवेदन हुए प्राप्त,सैकड़ों मामलों को तत्काल किया गया निष्पादित,124 लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण।

कटकमसांडी के डेटो खुर्द में कई आवेदन हुए प्राप्त,सैकड़ों मामलों को तत्काल किया गया निष्पादित,124 लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण।
हजारीबाग : कटकमसांडी के डेटो खुर्द पंचायत
में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। परिसम्पतियों का वितरण,आवेदन की प्राप्ती सहित स्थानीय ग्रामीणों को जनहित से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आय,जाति व आवसीय प्रमाण पत्र स्थानीय को सुकन्या योजना का आवेदन दिया। जिसे तत्काल स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग,नया राशनकार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड,दिया गया। मौके पर 124 गरीबों को कंबल,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 3,मनरेगा के तहत जॉब कार्ड 8, फूलो झानो 3, ई-श्रमिको का ई-श्रम पोटल पर निबंधन करना 10, कैम्प में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच 60, कोविड वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करना 50,मास्क वितरण 100 किया गया।