उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोण्डहारा में एसएमसी पुनर्गठन संपन्न
शबजहान खातून संयोजिका व कनिजा बनी एसएमसी अध्यक्ष

संवाददाता बरकट्ठा: प्रखंड के शिलाडीह पंचायत अंतर्गत डोण्डहारा गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता जागेश्वर राम व संचालन स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार पांडेय ने की।इस अवसर पर स्थानीय मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह,परमानंद पांडेय,सफीक अंसारी,मुस्लिम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।मौक़े पर पर्यवेक्षक सीआरपी फलजीत राणा द्वारा एसएमसी पुनर्गठन प्रक्रिया के नियम को विस्तार पूर्वक बताया गया।तत्पश्चात एसएमसी पुनर्गठन की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।इस प्रक्रिया में विधिसम्मत अभिभावकों के बीच से ही 12 सदस्य चुने गए।वहीं चयनित सदस्यों में से कनिजा खातून को अध्यक्ष,समीम अंसारी को उपाध्यक्ष व शबजहान को संयोजिका के लिए चयनित किया गया।मौके पर ख़लील अंसारी,शिक्षक रियासत अंसारी,सफीक अंसारी,एकलाख अंसारी,सराज अंसारी,जसीम अंसारी,रकीबुल खातून,फातमा खातून,कासिम मियां,सुनीता देवी,बसंती देवी,नूरजहां खातून समेत आदि लोग शामिल थे।