ब्यूरो प्रमुख : योगेश धवन
————————————
दिल्ली : मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए एमपीजी ई बिजनेस की टीम मंगलवार को पहुंची दिल्ली l कंपनी के सीईओ मिस्टर दिलीप प्रसाद नोनिया ने केंद्रीय ट्राईबल मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी एवं सुंदरगढ़ उड़ीसा के सांसद जुएल उरांव से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती के माध्यम से हमलोग किसानों को बेहतर रोजगार दे सकते हैं एवं पूरे भारत को कुपोषण मुक्त बना सकते हैंl मौके पर कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी किसानों को घर पर ट्रेनिंग, बीज देते हुए उनके उगाए हुए मशरूम को (सुखा) ₹800 प्रति किलो कि दर से खरीदने के लिए बाजार की भी व्यवस्था की है l यह सारी बातों पर सहमति जताते हुए मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी ने कहा की रोजगार एवं कुपोषण मुक्त के लिए मशरूम बेहतर विकल्प है इसके लिए सरकार हर संभव सहायता किसानों को करेगी तथा यह एक ट्राईबल फार्मर की अर्थव्यवस्था को सुधार करने लिए काफी अच्छा योजना हैl इस मौके पर कंपनी के सीईओ मिस्टर दिलीप प्रसाद नोनिया ,मार्केटिंग डायरेक्टर पंकज कुमार (झारखंड),राजू बड़ाईक,डॉक्टर अभिजीत पोल एवं प्रीतीश किरण बा उड़ीसा से उपस्थित थे l