Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदिल्लीदुनियादेशबिजनेसहेल्थ

आरोग्यम हॉस्पिटल में पूजा- अर्चना के साथ सुपर स्पेशेलिटी हेल्थ सर्विसेज की कई नई शाखा की हुई शुरुआत

आरोग्यम हॉस्पिटल में पूजा- अर्चना के साथ सुपर स्पेशेलिटी हेल्थ सर्विसेज की कई नई शाखा की हुई शुरुआत

आरोग्यम हॉस्पिटल में पूजा- अर्चना के साथ सुपर स्पेशेलिटी हेल्थ सर्विसेज की कई नई शाखा की हुई शुरुआत


झारखंड : एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सेंटर ने महज साढ़े पांच साल के सफ़र में ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओर अग्रसर होकर एक नया इतिहास रचा है। मंगलवार को आरोग्यम हॉस्पिटल के नए तीन मंजिला भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर हॉस्पिटल के कई नई विंग्स की श्रीगणेश हुई। घंटों तक चलें विशेष पूजा – अर्चना में हॉस्पिटल संचालक सुनील जैन और हॉस्पिटल निदेशक हर्ष अजमेरा शामिल हुए। तीन मंजिलें भवन के प्रथम तल्ले में 24×7 आपतकालीन सुपर स्पेशलिटी हेल्थ सर्विसेज की संपूर्ण सुविधा सेंट्रलाइज्ड एसी के साथ 7 बेडेड आधुनिक तकनीक से लैस इमरजेंसी यूनिट और सभी दवाइयों से

सुसज्जित विशाल दवाखाना के साथ उपलब्ध होगा। भवन के दूसरे मंजिले में कंप्लीट कार्डियोलॉजी विभाग होगी। जहां जीई कंपनी का एडवांस एंड मॉडर्न कैथ लैब स्थापित किया गया है। जिसमें 10 बेडेड सीसीयू यूं हार्ट से संबंधित संपूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी मंजिला में आईवीएफ की सुविधा भी उपलब्ध है। ब्लड बैंक स्थापना के लिए भी यहां कार्य प्रगति पर है। यहां करीब 29 अनुभवी डॉक्टरों की विशेष टीम के साथ लगभग 250 स्टाफ कार्यरत हैं। यहां पहले से जेनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, यूरोलॉजी एंड युरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, गाइनी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, इएनटी, डेंटल एंड मैक्सीलोफैसियल, पेडियाट्रिक जैसे विभाग की सर्जरी और इलाज की सुविधा उपलब्ध है ।

प्रमंडल का पहला कैथ लैब सुविधा आरोग्यम हॉस्पिटल में शुरू, केरल के बेस्ट डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज देंगे अपनी सेवाएं

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का पहला कैथ लैब सुविधा हजारीबाग के एचडीबी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू होने जा रहा है। अब इस क्षेत्र के लोगों को हार्ट से संबंधित कोरोनरी एंजियोग्राफी, कोरोनरी एंजियोप्लास्टीपेरीफेरल, एंजियोग्राफी एंड एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर एंड आईसीडी इंप्लांटेशन, बैलून वालवुलोप्लास्टी, एएसडी/ पीडीए डिवाइस क्लोजर और पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी के लिए रांची- पटना कोलकाता और दिल्ली जैसे महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कार्डियोलॉजी विभाग के इन सुविधाओं के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल, केरल के अनुभवी और बेस्ट डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज को यह जवाबदेही सौंपी गई है। वे अपने अब तक के अनुभव और बेस्ट क्षमता को प्रदर्शित कर हजारीबाग और आसपास के जिले के लोगों के दिल का ख्याल आरोग्यम हॉस्पिटल में रखेंगे ।

हजारीबाग में कैथ लैब लाने का सपना हुआ साकार, आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर दिल के मरीजों को सहूलियत पहुंचाना है लक्ष्य- हर्ष अजमेरा

आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में महानगरों की तर्ज पर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना और विशेषकर हृदय रोगियों के लिए हजारीबाग में कैथ लैब लाना मेरा सपना था जो अब साकार हुआ है। महानगरों की तुलना में कम खर्च पर रियायत दर में हम बेस्ट सुविधा लोगों को उपलब्ध कराएंगे। फिलहाल हृदय रोग से संबंधित शुरुआती जांच और जीवन रक्षक चिकित्सा उपाय यहां उपलब्ध होगा तत्पश्चात यहां ओपेन हार्ट सर्जरी भी जल्द शुरू की जाएगी। हर्ष अजमेरा ने कहा कि हमारे यहां संचालित अन्य विभागों की तर्ज पर कैथ लैब में भी आयुष्मान भारत योजना और बीपीएल कार्ड धारक हृदय रोगियों की निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हम प्रयासरत हैं ताकि जरूरतमंद ह्रदय रोगी निशुल्क अपना इलाज करा सकें ।

Related Articles

Back to top button