Breaking Newsझारखण्ड

आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची झुलसी स्थिति गंभीर …..

आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची झुलसी स्थिति गंभीर .....

आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची झुलसी स्थिति गंभीर …..

संवाददाता : मुन्ना कुमार यादव

हजारीबाग : चलकुशा थाना क्षेत्र के गोपिडीह गांव में आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची झुलस गई। सोमवार रात को बिजली नही रहने के कारण नागेश्वर सिंह पिता बिशुन सिंह के घर में ढिबरी जलाया था| जिसके बाद अचानक से नागेश्वर सिंह की बेटी नेनशी कुमारी के बिस्तर में आग पकड़ लिया और वह पूरी तरह से झुलस गई एवं घर में रखा खाने-पीने की सामग्री लगभग लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया l


आग से झुलसी बच्ची नेनशी कुमारी की हालत गंभीर होने के कारण रात मे ही कोडरमा सदर अस्पतााल में भर्ती कराया गया फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रांची रिम्स अस्पताल  रेफर कर दिया गया | जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी भी बच्ची का हालत गंभीर बताया जा रहा है l

चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट |

Related Articles

Back to top button