JSLPS द्वारा उधमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जिले के नगर भवन में आयोजित किया गया।
JSLPS द्वारा उधमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जिले के नगर भवन में आयोजित किया गया।
JSLPS द्वारा उधमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जिले के नगर भवन में आयोजित किया गया।
गिरिडीह : JSLPS गिरिडीह की ओर से शुक्रवार को उधमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जिले के नगर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी शशि भूषण मेहरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, जेएसएलपीएस राज कार्यक्रम प्रबंधक नीतीश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जिला ग्रामीण विकास विभाग और जेएसएलपीएस झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा समापन समारोह मनाया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह के द्वारा हाथों से बनाए गए सामानों का स्टाल लगाया गया।
जिसमें सखी मंडल की दीदियों द्वारा उपलब्धियों में पलाश ब्रांड एवं विभिन्न उद्यमियों के कई उदाहरण देखने को मिले। अतिथियों द्वारा लगाए गए स्टालों को एक-एक कर आकलन किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि सदर विधायक ने जेएसएलपीएस के पूरी टीम और सखी मंडल के दीदियों की प्रशंसा करते हुए उनकी सफलता में हर संभव मदद करने की बातें कहे। विधायक श्री सोनू ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्लास ब्रांड और जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे हैं सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से महिला झारखंड आकर यहां के सखी दीदियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा जा रहा है।
जिला परिषद अध्यक्ष ने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो महिला घर से नहीं निकलती थी अब उनका नाम दूसरे राज्यों में भी हो रहा है। डीडीसी ने कहा कि जेएसएलपीएस के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और बड़े स्तर से उधमिता से जोड़ने का काम किया जा रहा है। अंत मे कई करोड़ की राशि का चेक दीदी समूहों को सौपा गया। मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक नीतीश सिन्हा प्रबंधक संजय गुप्ता राकेश कुमार आदित्य कुमार शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।