Breaking Newsझारखण्डताजा खबरहेल्थ

76 वर्षीय वृद्ध के पित्त की पथरी का आरोग्यम हॉस्पिटल में हुआ सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी,लेकिन

इस जटिल केस को देख रांची के कई चिकित्सकों ने ओपेन सर्जरी का मरीज को दिया था सलाह, डॉ.बी.एन.प्रसाद ने पंहुचाई राहत ।

76 वर्षीय वृद्ध के पित्त की पथरी का आरोग्यम हॉस्पिटल में हुआ सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी

इस जटिल केस को देख रांची के कई चिकित्सकों ने ओपेन सर्जरी का मरीज को दिया था सलाह, डॉ.बी.एन.प्रसाद ने पंहुचाई राहत ।

हजारीबाग: करीब 76 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम पैसरा निवासी और उनका परिवार पित्ताशय में पथरी के लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए झारखंड के राजधानी रांची के कई चिकित्सकों का चक्कर काटते रहें लेकिन सभी ने इनके जटिल केस को देखते हुए इन्हें ओपेन सर्जरी कराने की सलाह दी। जिसके बाद मरीज और उनके परिजन मायूस होकर हजारीबाग लौट गए फिर उन्होंने हजारीबाग के एकलौते सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ.बी.एन. प्रसाद से मिले। उन्होंने प्राथमिक जांच के उपरांत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए हामी भर दी और फिर लेप्रोस्कोपिक विधि से इनका सर्जरी सफल हुआ। सफल सर्जरी के बाद मरीज और उनके परिवार जनों ने आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार और विशेषकर डॉ.बी.एन.प्रसाद का आभार जताया।

डॉ.बी.एन.प्रसाद ने बताया की ऐसे केस में रिस्क रहता है लेकिन मरीज की स्थिति को देखते हुए उनके सहूलियत लिए रिस्क लेना ज़रूरी होता है और अधिकतर ऐसे रिस्क में हम सफल ही होते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मैंने कैमरा डालकर देख लिया जब पुरा साफ दिखा तभी सर्जरी किया और सर्जरी सफल हुआ। डॉ.बी.एन.प्रसाद ने बताया की ऐसे कई दुर्लभ केस पहले भी हमने आरोग्यम हॉस्पिटल में किया है और लोगों को राहत पंहुचाई है ।

 

हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की महानगरों की तुलना में हम हजारीबाग में बेहतर चिकित्सा सुविधा न्यूनतम खर्च में उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित हैं ।

Related Articles

Back to top button