
संयुक्ता न्युज डेस्क
आजकल की तनाव और भागदौड़ से भरी लाइफ में हर किसी को अपना वजन नियंत्रित करने का समय नहीं मिलता है. खराब जीवनशैली का असर हमारे शरीर पर इस तरह पड़ता है कि, हमारा वज़न तेज़ी से बढ़ने लगता है साथ ही बॉडी फैट भी जमा होने लगता है. इस फैट को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसा ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसे आप बिना किसी परेशानी के घर पर ही कर सकते हैं.
अपने बॉडी फैट को घटाने के लिए, रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एक चमच जीरा डालकर भिगो दें. रात भर जीरे को भीगने के लिए छोड़ दें. अब अगले दिन सुबह इस पानी को जीरे के साथ ही उबाल लें और गन-गुना हो जाने के बाद इस जीरे के पानी का सेवन करें. इससे आपका फैट तेजी से कम होगा.