Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

33 डुमरी उपचुनाव के दूसरे चरण का परिणाम में बेबी देवी आगे

33 डुमरी उपचुनाव के दूसरे चरण का परिणाम में बेबी देवी आगे

33 डुमरी उपचुनाव के दूसरे चरण का परिणाम में बेबी देवी आगे

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बाजार समिति में मतगणना चालू हो गया है वही इस मतगणना प्रक्रिया में कुल 24 राउंड गणना की प्रक्रिया चलेगी । यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं यहां पर तैयारी का जायजा खुद गिरिडीह उपायुक्त सह मुख्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेस लकड़ा कर रहे हैं। यहां पर मतगणना को लेकर 16 टेबल बनाए गए हैं जबकि मतगणना कुल 24 राउंड में होंगे। मतगणना के लिए 75 मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जिनमें से 25 काउंटिंग ऑब्जर्वर, 25 असिस्टेंट और 25 काउंटिंग सुपरवाइजर रहेगा।

33 डुमरी उपचुनाव के दूसरे चरण का परिणाम

33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के निमित्त 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना जारी है। मतगणना के दूसरे चरण का परिणाम निम्नवत हैं।

बेबी देवी : 4455 मत

यशोदा देवी : 1849 मत

अब्दुल मोबिन रिज़वी: 70 मत

कमल प्रसाद साहू : 19 मत

नारायण गिरी : 14 मत

रोशन लाल तुरी : 70 मत

रिजेक्टेड वोट्स : 0

नोटा : 159 मत

कुल मत : 6636

Related Articles

Back to top button