Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

श्री रामचरितमानस का अपमान हिंदू धर्म का अपमान : सुनील शुक्ला

रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करोड़ों हिंदुओं की आस्था को आघात : सुनील शुक्ला

श्री रामचरितमानस का अपमान हिंदू धर्म का अपमान : सुनील शुक्ला

रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करोड़ों हिंदुओं की आस्था को आघात : सुनील शुक्ला

देश वासियों से माफ़ी मांगे मौर्य… आस्था पर चोट बर्दास्त नही : सुनील शुक्ला…

यूपी/कानपुर : बीते दिनों समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर कानूनी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। बीते दिन उनके विरुद्ध लखनऊ सहित कई जनपदों में हिंदू आस्थावान जनमानस द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है । इसी क्रम में कानपुर से भी स्वामी प्रसाद के खिलाफ जन मानस में विरोध शुरू हो गया है । स्वामी प्रसाद के विवादित बयान को लेकर नास्तिक विचारधारा का बताया वही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर व राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शुक्ला ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से करोड़ों रामभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं जो की उनके चरित्र को दर्शाती है । ऐसी मानसिकता वाले व्यक्तियों को किसी भी पार्टी में सदस्यता नही निष्कासन किया जाना चाहिए।

यह बात आज प्रेस वार्ता के माध्यम से सुनील शुक्ला वा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर ने कहा कि जो व्यक्ति राम का नही वह किसी काम का नही स्वामी प्रसाद की निंदनीय बयान बाजी को गौरक्षा वाहिनी पुरजोर विरोध करती है । इस बावत सुनील शुक्ला ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी से हिंदू आस्था वा हिंदू समाज का सनातन धर्म जुड़ा है । और हम सभी उनके अनुयाई हैं भगवान के विरोध में कोई व्यक्ति यदि मर्यादा भंग करने का प्रयास करता है तो फिर वह कोई भी व्यक्ति हो वह हमारा वा सम्पूर्ण हिंदू सनातन का विरोधी है मौर्य के द्वारा इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना बर्दास्त नही होगी हम सभी इस धरती के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से भी प्रार्थना करते है की वे स्वयं इन जैसे मूढ़ बुद्धि वाले व्यक्तियों को दंडित करेंगे ।

साथ ही भारतीय कानून की मर्यादा को लांगने पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी संपूर्ण पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनसे लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपील करते है स्वामी मौर्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवा कर विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाने की अपील भी करते है उन्होंने कहा की किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म पर टिप्पड़ी करने का अधिकार नही है। वार्ता के दौरान इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ता में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर ,राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शुक्ला, कार्यालय प्रभारी धीरू शुक्ला अनिल जोशी, कार्तिक शुक्ला, पंडित कमल मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

 

विजय त्रिवेदी कानपुर

Related Articles

Back to top button