सीएम हेमंत सोरेन ने किया हुआ वादा पूरा किया,1932 का खतियान लागू
सीएम हेमंत सोरेन ने किया हुआ वादा पूरा किया,1932 का खतियान लागू

सीएम हेमंत सोरेन ने किया हुआ वादा पूरा किया,1932 का खतियान लागू
लोगो ने कहा कि फेकू से अलग है सीएम,कम से कम वादा तो पूरा किया,27%ओबीसी का हक भी दिया
झारखंड/रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में 1932 का खतियान लागू कर दिया है। अब सरकार इसे झारखंड विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश करेगी। झारखंड कैबिनेट की बैठक में बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कहा गया कि सरकार 1932 के आधार पर अब स्थानीय होने का नियम परिभाषित करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो ने जनता से वादा किया था कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद झारखंड में 1932 का खतियान लागू किया जाएगा। सरकार के करीब ढाई साल पूरे होने के बाद हेमंत सोरेन ने इस वादे पर अमल करते हुए कैबिनेट से इसे पास कर दिया है.नियम लागू होने पर पूरे राज्य के लोगो मे हर्ष का माहौल है.लोगो ने कहा कि कम से कम यह एकमात्र सीएम है जिसने यह नियम लागू किया वरना जब भाजपा के सीएम बाबूलाल मरांडी थे,तो आगजनी से लेकर उपद्रव हुआ था.एकमात्र बच्चा सिंह श्री मरांडी की कुर्सी हिला दी थी.लेकिन इस बार कुछ होने वाला नहीं है.क्योंकि हेमंत सोरेन बहुत दूर की कौड़ी खेलते है.हो सकता है यह बिल सत्ता पक्ष के कुछ लोगो के कारण लटक सकता है.लेकिन हेमंत ने हिम्मत दिखायी यह बड़ी बात है.लोगो ने कहा कम से कम फेकू से अलग है सीएम.
झारखंड में लंबे समय से हो रही थी मांग,हुआ सपना पूरा
लंबे समय से झारखंड में लोग इसे लागू करने की मांग कर रहे थे। झामुमो के अलावा भाजपा के सहयोगी दल आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो भी कई बार हेमंत सोरेन सरकार से इसे लागू करने की मांग कर चुके हैं। झामुमो के ज्यादातर मंत्री और विधायक बार बार 1932 का खतियान लागू करने की मांग कर रहे थे। झामुमो का मानना है कि इस खतियान के आधार पर स्थानीयता परिभाषित होने से झारखंड के आदिवासियों को काफी फायदा होगा। उनके अधिकारों की रक्षा होगी। सत्ता और संसाधनों में उनकी भागीदारी बढ़ जाएगी।