Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

सिरसिया स्थित सदर ब्लॉक सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

सिरसिया स्थित सदर ब्लॉक सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सिरसिया स्थित सदर ब्लॉक सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सामाजिक अंकेक्षण में वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 तक 3 वर्षों के कार्यकाल का चर्चा किया गया। हालांकि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही प्रमुख और मुखिया संघ के अध्यक्ष के बीच नोक झोक हो गई। बताया जाता है कि उद्घाटन शिलापट्ट में एक नाम को लेकर प्रमुख पूनम देवी और गिरिडीह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ मंडल के बीच कहां सुनी हुई। इस बीच यह कहा सुनी तू तू मैं मैं बदल गया। दोनों और से एक दूसरे पर खूब आरोप प्रत्यारोप लगे। कुछ देर तक यह नोंक झोंक चलती रही। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों को शांत कराने की पूरी कोशिश की हालांकि दोनों में कोई भी मानने तक तैयार नहीं हुए। लेकिन बीडीओ और अन्य कर्मियों द्वारा काफी मेहनत कर मामला को शांत कराया गया। इस बाबत बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि मनरेगा योजना के 3 वर्षों के कार्य योजनाओं को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और अभी तक चल रहे कार्यों के साथ-साथ हो चुके कार्यों पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता जिला परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम में उप प्रमुख कुमार सौरव ,हलदर महतो ,लोकपाल तमन्ना परवीन, जिला परिषद के सदस्य, मुखिया ,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर्मचारी महिला स्वयं सहायता समूह की महिला और अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button