![](https://khabar24newstv.com/wp-content/uploads/2020/04/manish-jee-1-780x405.jpg)
हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट ।
हज़ारीबाग : कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे मानव समाज की मदद के लिए मैदान में उतरे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का इस कार्य में न सिर्फ उनका संपूर्ण परिवार और मित्र मंडली सहयोग कर रहा है बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक सोच वाले कई देवतुल्य कार्यकर्ता, उनके कार्यालय के संवेदनशील कर्मीगण, उनके अंगरक्षकगण, सक्रिय विधायक प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में उनके समर्थक दिन- रात एक करके लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर रहे हैं। सभी का सामूहिक परिश्रम और सेवा भाव के कार्यों का ही नतीजा है की यह बड़ा प्रबंधन नियमित रूप से संचालित हो रहा है। विधायक श्री जायसवाल द्वारा किए जा रहे इस मानवतापूर्ण पहल में सेवाभाव से जुटे लोग एक सेवक की भांति भूखों को भोजन कराना, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना, राशन सामग्री जुटाना, सामग्री को पैक करना, सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाना और उनके बीच वितरण करने में तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं। इस नेक कार्य में रात- दिन जुटे सभी लोगों के प्रति सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी कृतज्ञता जताते हुए उनके सहयोग में बने रहने हेतु और मानवता के कार्यों में सहयोग करने हेतु उन्हें धन्यवाद देते हुए आगे भी सेवा के इस कार्य में सहयोगी बनकर सेवारत रहने का अपील किया।