विश्वरंग में भाग लेने आईसेक्ट विश्वविद्यालय की टीम भोपाल के लिए रवाना
विश्वरंग में भाग लेने आईसेक्ट विश्वविद्यालय की टीम भोपाल के लिए रवाना

विश्वरंग में भाग लेने आईसेक्ट विश्वविद्यालय की टीम भोपाल के लिए रवाना
हजारीबाग:ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की 25 सदस्यीय टीम रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल की पहल पर टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केंद्र तथा वनमाली सृजन पीठ के मुख्य संयोजन में परिकल्पित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव विश्ववरंग में शिरकत करने सोमवार को रवाना हो गई।
यह टीम 17 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित टैगोर इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट्स फेस्टिवल के मुख्य आयोजन में शिरकत करेगी। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि लगभग 90 सत्रों के आसपास संयोजित यह विश्वकुंभ साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता, पर्यावरण सहित अनेक विषयों का अनूठा मंचन होगा। डॉ गोविंद ने बताया कि भोपाल में विश्वरंग की गतिविधियां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल), भोपाल, रविंद्र भवन तथा रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होंगी। ज्ञात हो कि भारत के किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहल पर होने वाला यह सबसे बड़ा विश्वस्तरीय साहित्य कला महोत्सव है।
विश्वरंग के जरिए दुनिया भर के 50 से अधिक देश सांस्कृतिक सद्भाव के लक्षण से प्रेरणा ले रहें हैं। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग से विश्वरंग में भाग लेने के लिए जाने वालों में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, माध्वी मेहता, डॉ रोजी़कांत डॉ अरविंद कुमार, डॉ दिवाकर निराला, एसएनके उपाध्याय, रविकांत कुमार, मो शमीम अहमद, अमित कुमार, प्रीति व्यास, ऋचा, विन्नी प्रिस्का टोप्नो, अजय वर्णवाल सहित विद्यार्थियों में सुधि श्रीवास्तव, कशिश कुमारी, चंदन कुमार, श्रुति झा, डॉली कुमारी, अनुज कुमार, सृष्टि ठाकुर, जेसिका ठाकुर, अमिशा कुमारी व औरव मोदी के नाम शामिल हैं।