Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

विधायक ने चटकरी में किया प्रेस वार्ता कहा बसाने का काम करता हूँ उजाड़ने का नहीं।

विधायक ने चटकरी में किया प्रेस वार्ता कहा बसाने का काम करता हूँ उजाड़ने का नहीं।

विधायक ने चटकरी में किया प्रेस वार्ता कहा बसाने का काम करता हूँ उजाड़ने का नहीं।

संवाददाता – मुन्ना यादव

चलकुशा (हजारीबाग)प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त ग्राम चटकरी स्थित बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान श्री विधायक ने कहा की मेरे पूर्वज स्वo गांगो महतो के द्वारा 1.25 एकड़ मेरे गांव स्कुल के लिए दान दिया गया था। जो आज भी खाली पड़ा हैं. आज भी उक्त स्थल पर 10 एकड़ से अधिक भूमि खाली हैं.। जिसपर खेल मैदान के लिए स्टेडियम,अस्पताल बना हुआ है।स्कूल की भूमि जहां है उसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं हैं अन्य भूमि पर मेरा अधिकार हैं.वही पारा शिक्षक अजित यादव के द्वारा विधालय के पिछे भूमि हमें मांग रहा था तो हमने उसे नहीं देना उचित समझा तो वह जमीन हमारे घर वाले हमारे चाचा के पास दे दिया। जिसके बाद आनावाश्यक रूप से राजनितिक तुल देना गलत हैं.और उन्होंने कहा कि इस वक्त पारा शिक्षक अजित यादव विधालय में बच्चों के पिछे कम ध्यान दे रहा है और लोगों के साथ मिलकर राजनीति कर रहा है लोग घटिया गलत राजनितिक और छीनने का काम उनलोगों के द्वारा की जाती हैं.

हम बनाने का काम करते हैं बिगाड़ने का नहीं. साथ ही उन्होंने कहा की मेरे पिताजी ने जानकारी दिये थे की पूर्वजों के द्वारा गांव के विकास हेतु भूमि दिये थे।वही पारा शिक्षक अजित यादव के द्वारा विते कुछ वर्ष पूर्व भूमि का मांग रहा था लेकिन हमने नहीं दिया अपनी भूमि को अपने चाचा के पास दे दिया। जिसके बाद से उनलोंगो द्वारा षडयंत्र रचा जा रहा हैं. जो बिलकुल गलत हैं।

Related Articles

Back to top button