Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

विधायक आदिवासी भाई-बहनों के साथ मनाये सोहराय पर्व

मांदर गले में डाल कर विधायक भी मांदर की थाप पर जम कर थिरके और इस परंपरागत पर्व का लुत्फ़ उठाया.

विधायक आदिवासी भाई-बहनों के साथ मनाये सोहराय पर्व

संवाददाता – मुन्ना यादव 

मांदर गले में डाल कर विधायक भी मांदर की थाप पर जम कर थिरके और इस परंपरागत पर्व का लुत्फ़ उठाया.

हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंदना टांड में सोहराय पर्व मे बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए।इस त्योहार के मस्ती के माहौल में विधायक श्री यादव अपने आप को नहीं रोक पाए. मांदर गले में डाल कर विधायक भी मांदर की थाप पर जम कर थिरके और इस परंपरागत पर्व का लुत्फ़ उठाया. वहीं मांदर की थाप पर झूम कर नाचते-गाते आदिवासी समाज के लोग धूमधाम से यह पर्व मनाये इस अवसर विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई आदिवासी गांवों में जा कर लोगों को सोहराय पर्व की बधाई दिए।

विधायक श्री यादव ने कहा संथाल परगना का सबसे बड़ा पर्व सोहराय पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी भाइयों के क्षेत्रों में जाकर उनके साथ त्योहारा मनाया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button