लोहपिट्टी में चल रहे जमीन विवाद की जांच को लेकर पहुंचे सदर सीओ रवि भूषण प्रसाद दोनों पक्षों से मांगे कागजात
लोहपिट्टी में चल रहे जमीन विवाद की जांच को लेकर पहुंचे सदर सीओ रवि भूषण प्रसाद दोनों पक्षों से मांगे कागजात
लोहपिट्टी में चल रहे जमीन विवाद की जांच को लेकर पहुंचे सदर सीओ रवि भूषण प्रसाद दोनों पक्षों से मांगे कागजात
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के लोहपिट्टी में चल रहे जमीन विवाद की जांच करने के लिए मंगलवार को सीओ रविभूषण प्रसाद लोहपिट्टी पहुंचे। यहां पहुंचने पर सीओ ने जमीन पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने दोनों पक्ष के लोगों से कागजातों की मांग की और जांच शुरू करने की बात कही। गौरतलब है कि लोहपिट्टी में पिछले लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है। जिसमें एक पक्ष के दिलचंद कुमार के द्वारा अंचल कार्यालय में आवेदन देकर उक्त जमीन की जांच करने की मांग की गई थी।
दिलचंद का कहना है कि उक्त जमीन पर जबरन कुछ भू- माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है और मना करने पर उन लोगों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोमवार को भी उक्त जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही सीओ रविभूषण, कर्मचारी शंभू विश्वकर्मा, आमीन अमीन व स्थानीय कर्मचारी नेहा कुमारी मौके पर पहुंचे और कागजातों की जांच की। बताया गया कि दोनों पक्ष से कागजात की मांग की गयी है इसके बाद जांच शुरू की जाएगी।