Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

लोक लेखा समिति की बैठक ,11 अगस्त को विधानसभा लोक लेखा समिति का हज़ारीबाग दौरा का कार्यक्रम निर्धारित

हज़ारीबाग

लोक लेखा समिति की बैठक ,11 अगस्त को विधानसभा लोक लेखा समिति का हज़ारीबाग दौरा का कार्यक्रम निर्धारित है। लोक लेखा समिति के सदस्यों के द्वारा परिसदन सभागार में ज़िला के विभिन्न विभागों में लोक लेखा से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी।
समिति के सदस्य ज़िला में भारत के नियंत्रणक महापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2008-09 से 2017-18 तक के आपत्तियों पर
ज़िला के वरीय व विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों पर व्यय व उनसे संबंधित लेखा जोखा की समीक्षा करेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द, उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा के द्वारा राजस्व, निबंधन, उत्पाद, परिवहन, खनन, वाणिज्यकर, उद्योग, वन, कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगर विकास, पेयजल, पथ, जनवितरण, भवन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ लोक लेखा के मामलों की आंतरिक समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button