रैगिंग के नाम पर दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया।
रैगिंग के नाम पर दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया।

रैगिंग के नाम पर दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया।
गिरीडीह: गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के मुख्य द्वार के बाहर गुरुवार को लगभग आधा दर्जन सीनियर लड़कों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए रैगिंग के नाम पर दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि पचंबा थाना क्षेत्र के माथाडीह निवासी आर्यन सिंह और उसका भाई सौरभ चंद्रवंशी क्लास करने के लिए कॉलेज गया हुआ था। इस दरमियान आर्यन सिंह वोटर कार्ड फॉर्म लेने के लिए पहुंचे हुए थे इस दौरान कुछ युवक बातों बात में अपना दबंगई दिखाने लगा।
जिसके बाद कॉलेज कैंपस के बाहर आर्यन सिंह और सौरभ चंद्रवंशी के साथ मारपीट करने लगा। सौरभ चंद्रवंशी को एक युवक ने डंडा से पैर में वार कर घायल कर दिया। साथ ही 20 हज़ार रुपए नगद अंगूठी चेन और मोबाइल लेकर भी फरार हो गया। बताया गया कि मारपीट करने वालों में प्रेम यादव राहुल यादव सूरज ठाकुर समेत तीन अन्य अज्ञात युवक शामिल था। बताया गया कि मारपीट से संबंधित आवेदन थाने में दी जाएगी।