
संयुक्ता न्युज डेस्क
लातेहार – बरवाडीह प्रखण्ड के छिपादोहर रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 249/3A पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसकी उम्र 25 बतायी जा रही।इसकी जानकारी छिपादोहर स्टेशन प्रबंधक रामाशीष महतो के द्वारा आरपीएफ बरवाडीह जीआरपी बरकाकाना एवं छिपादोहर थाना को सूचना कर दिया गया है। वहीं आरपीएफ के निरंजन मिश्रा घटनास्थल पर पहुँच जांच कर आगे कारवाई करने की बात कही है। शव को देखने के लिए अगल बगल के काफी ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।परंतु शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने के लिए कागजी प्रक्रिया किया जा रहा है।