Breaking Newsदुनियादेशबिहार

मैं विकलांग हूँ पर क्या हुआ मैं सेवा जरूर करूँगा : कुमारी वेष्णवी

पटना संवददाता : अनूप कुमार सिंह 

बिहार : ई है बिहार विकलांग अधिकार मंच की प्रमुख कुमारी वैष्णवी जो कोरोना संकट में लोगों के मदद के लिए आगे आई है शारीरिक विकलांगता को दरकिनार करते हुए सामाजिक विकलांगता को दूर करने में लगी इनकी टीम पटना के नौबतपुर विक्रम पालीगंज फुलवारी शरीफ पटना बाईपास इलाके में जरूरतमंद लोगों को मास्क सेनटाईजर खाने पीने की वस्तुएं वितरित कर रही है.

सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहने वाली मारी वैष्णवी प्रति वर्ष बिहार की राजधानी पटना में विकलांग जोड़ों की सामूहिक शादी भी करवाती है साथ ही साथ गरीब असहाय लोगों को सरकारी सहायता दिलवाने के लिए भी प्रयासरत रहती है उनकी संस्था के द्वारा विकलांग लोगों के अधिकार के लिए लंबी लड़ाई भी लड़ी गई है

जिसके परिणाम स्वरूप कई सारे लोगों को फायदा भी हुआ है वैष्णवी बताती हैं कि बिना किसी सरकारी सहायता के संकट काल में वे अपने संगठन के माध्यम से सामाजिक दायित्वों की पूर्ति में लगी हुई है साथ ही साथ जन जागरूकता अभियान भी फैलाया जा रहा है सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है ग्रामीण इलाकों में लोगों को घरों अंदर रहने की भी सीख दी जा रही है. एक आती हैं कि हम एक ऐसी महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं जिसका कोई इलाज नहीं है एक दूसरे से दूरी बनाकर है इसका मुकाबला किया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button