मुखिया बसंत साव ने लाउडस्पीकर से कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक —
मुखिया बसंत साव ने लाउडस्पीकर से कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक ---
मुखिया बसंत साव ने लाउडस्पीकर से कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक —
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता को लेकर गुरुवार को बरकट्ठा उतरी पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने पंचायत क्षेत्र में घूम-घूमकर लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार किया। इस क्रम में बसंत साव ने लोगों को सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए घरों में रहने, बेवजह बाहर इधर-उधर नहीं निकलने, जरूरी कामों को निपटाने के लिए मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को बार-बार साबुन से धोनेे की अपील किया। उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों से कहा कि इस संकट की घड़ी में कोई परिवार भूखा न रहे। इसके लिए वैसे गरीब परिवार के लिए अनाज मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे। उन्होंने लोगों से कोविड 19 का टीका लेने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से हम सभी को सुरक्षित रख सकता है। लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दिया।
——
फोटो :- बरकट्ठा उतरी पंचायत में निकला जागरूकता प्रचार प्रसार वाहन।
——