मारपीट व धमकी देने पर असिस्टेंट मैनेजर ने थाने में दिया आवेदन,पुलिस ने किया……
मारपीट व धमकी देने पर असिस्टेंट मैनेजर ने थाने में दिया आवेदन,पुलिस ने किया......
मारपीट व धमकी देने पर असिस्टेंट मैनेजर ने थाने में दिया आवेदन,पुलिस ने किया……
संवाददाता :ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा:गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरहर जीटी रोड एनएच 2 पर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं निर्माण कार्य करा रही कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर चंदन कुमार पांडेय, पिता दीनानाथ पांडेय, ग्राम पिथनी, थाना दिनारा, जिला रोहतास, बिहार निवासी ने मारपीट व धमकी देने को लेकर गोरहर थाना में लिखित शिकायत की है।
दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व पुल निर्माण वाले स्थान पर गांव के पॉच,छः लोग आकर मेरे साथ मारपीट ,गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी ।उन लोगों ने मेरा मोबाइल तोड़ा तथा सोने का चेन भी छीन लिया। उनमें एक व्यक्ति का नाम बताया गया है। जिसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। सभी गोरहर के स्थाई निवासी हैं। ये लोग बार-बार साइड पर आ कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा ने कहा कि मामले की छानबीन हेतु एएसआई रविंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है ।दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।