महुअरी के ग्रामीणों ने रेलवे के बगल में सड़क निर्माण कराने को लेकर सीपीएम आरवीएनएल पटना व ईस्टर्न रेलवे पटना को सौंपा माँगपत्र
गेट नंबर 39/सी पर की एलएचएस बनाने की माँग
महुअरी के ग्रामीणों ने रेलवे के बगल में सड़क निर्माण कराने को लेकर सीपीएम आरवीएनएल पटना व ईस्टर्न रेलवे पटना को सौंपा माँगपत्र
गेट नंबर 39/सी पर की एलएचएस बनाने की माँग
हुसैनाबाद: हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के महुअरी गाँव के ग्रामीणों ने एक आवश्यक बैठक कर गेट संख्या 39/सी पर अप साइड में दो तरफ़ से जाने के रास्ते को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि यह रास्ता बहुत ही पुराना है। इस रास्ते का अति आवश्यकता है। इस रास्ते के बिना हम सभी ग्रामीणों को आने-जाने में काफ़ी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब 30 मई को गेट पर गया तो पता चला कि केवल एक तरफ़ से ही रास्ता बनाया जाएगा, जिसका ग्रामीण जनता ने विरोध करने का मन बनाया है। ग्रामीणों ने सीपीएम आरवीएनएल, पटना व ईस्टर्न रेलवे, पटना को दिए गए आवेदन में कहा है कि पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए पूर्व से चले आ रहे दोनों रास्तों को जोड़कर बनवाने की व्यवस्था की जाए, अन्यथा स्थानीय ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने मंडल रेल प्रबंधक, दीन दयाल उपाध्याय एवं महाप्रबंधक,
हाजीपुर को भी पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की माँग की है। बैठक में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, मिथलेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अमेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शत्रुध्न सिंह, यमुना प्रसाद सिंह, संतन सिंह, सुनील सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, श्याम बिहारी साव, कपिल प्रजापति, शेषनाथ साव, चंदन बैठा, कृष्णा प्रजापति, अभिमन्यु सिंह सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर दोनों तरफ़ से सड़क बनाने की माँग की है।