Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

बोरो में खुला द ग्रिल सिस्टर्स रेस्टोरेंट, फीता काटकर किया गया उद्घाटन 

गिरिडीह शहर का पहला ग्रिल एंड बारबेक्यू रेस्टोरेंट : आरती केसरी 

बोरो में खुला द ग्रिल सिस्टर्स रेस्टोरेंट, फीता काटकर किया गया उद्घाटन 

गिरिडीह शहर का पहला ग्रिल एंड बारबेक्यू रेस्टोरेंट : आरती केसरी 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : गिरीडीह शहर के पचम्बा मुख्य मार्ग स्थित बोरो शिवशक्ति मोटो यामाहा शोरुम के सामने गुरुवार को द ग्रिल सिस्टर्स रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन नारियल तोड़कर और फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गयी. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत संचालिका आरती केसरी ने बुके भेंट कर किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों ने द ग्रिल सिस्टर्स रेस्टोरेंट की संचालिका आरती केसरी को अपनी शुभकामनाएं दी.

इस बाबत संचालिका आरती केसरी ने बताया कि द ग्रिल सिस्टर्स रेस्टोरेंट गिरिडीह शहर का पहला ग्रिल एंड बारबेक्यू रेस्टोरेंट हैं. यहां कुशल कारीगरों द्वारा प्योर हाइजेनिक तरीके से एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन तैयार किया जाएगा जिसका स्वाद लोग भूल नहीं सकेंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर सप्ताह दिन तक 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. संचालिका ने शहरवासियों अपील किया कि लोग एक बार अवश्य उनके रेस्टोरेंट आएं और

जायकेदार व्यजंन का स्वाद लें. उद्घाटन अवसर पर ममता यादव, पिंकी यादव, नीलू यादव, दीपा मंडल, पूजा वर्मा, विद्या देवी, रेनू केसरी, जूही रानी, रितेश केशरी, जीतेन्द्र यादव, अजय यादव, नरेश कुमार वर्मा, सौरभ केसरी, उमेश केसरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button