Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डछत्तीसगढ़झारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदिल्लीदुनियादेशपश्चिम बंगालबिजनेसबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिलाइव न्यूज़हरियाणाहेल्थ

बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं C.E.O श्री अंतनु कुमार दास के मार्गदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारत के अपने विविध शाखाओं के माध्यम से “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला प्रारंभ करने जा रही है।

बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं C.E.O श्री अंतनु कुमार दास के मार्गदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारत के अपने विविध शाखाओं के माध्यम से “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला प्रारंभ करने जा रही है।

बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं C.E.O श्री अंतनु कुमार दास के मार्गदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारत के अपने विविध शाखाओं के माध्यम से “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला प्रारंभ करने जा रही है।

हजारीबाग : 15 अगस्त 2022 को देश कि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं ।इस अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वित्तीये सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशानुसार , बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं C.E.O श्री अंतनु कुमार दास के मार्गदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारत के अपने विविध शाखाओं के माध्यम से “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला प्रारंभ करने जा रही है। बैंक आफ इंडिया दिसंबर माह को एंकर माह के रूप में मना रहा है । हमारे बैंक के अलग-अलग राज्यों से 75 शाखाएं चयनित की गई है, इन शाखाओं के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों मे 75 ऋण वितरित की जा रही है , जिसमें MUDRA (DAY-NULM SEPI) , पी एम स्वनिधि , महिला उद्यमियों ,एससी एसटी लाभुकों तथा शिक्षा ऋण आदि शामिल है। इतना ही नहीं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 75 जन-धन खाते एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा के अंतर्गत PMJJBY एवं PMSBY के तहत माइक्रोइंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। हमारे हजारीबाग अंचल मे इस कार्यक्रम के तहत दो शाखाओ का चयन किया गया है। हजारीबाग जिले मे सकेतपुरी शाखा एवं रामगढ़ मे मांडू शाखा का चयन किया गया है। अमृत महोत्सव का शुभारंभ हजारीबाग अंचल के साकेत पुरी शाखा के प्रांगण में दिनांक 07/12/2021 को प्रातः 11:15 से किया गया, जिसमें हमारे मुख्य अतिथि उप-विकास आयुक्त श्री अभय कुमार सिन्हा तथा बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी वी कृष्ण किशोर , उप आंचलिक प्रबंधक श्री अनिल कुमार झा उपस्थित थे। आज हमारी शाखाओ ने मुद्रा ऋण एवं DAY-NULM SEPI के तहत 164/ 43.1Lakh, Women Beneficiary के तहत 256/76.8 lakh, केसीसी के तहत 352/105.6, SC/ST Beneficiary के तहत 86/ 17.2lakh Social Security Scheme (सामाजिक सुरक्षा बीमा) के तहत Jan-Dhan के 687 A/c PMJJBY के तहत 232 A/c एवं PMSBY के तहत 446 A/c एवं APY के तहत 107 A/c कि उपलब्धता प्राप्त कि है।


“आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि श्री अभय कुमार सिन्हा एवं बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी वी कृष्ण किशोर एवं उप आंचलिक प्रबंधक श्री अनिल कुमार झा के माध्यम से लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे सहायक प्रबन्धक SMECC, श्री भूपेंद्र प्रसाद , अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सुधाकर पाण्डेय, मुख्य प्रबन्धक श्री परमानंद तिवारी , विभूति कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार झा, सकेतपुरी शाखा के प्रबन्धक श्री आलोक कुमार के साथ साथ सभी स्थानीय शाखाओ के प्रबन्धक आंचलिक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण, नगर निगम जिला प्रबन्धक श्रीमति कुमारी कृष्णा एवं नगर निगम कि CO-CRP उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button