बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान (PC&PNDT Save the Girl Child Campaign) के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में सहिया, ए एन एम, आंगनबाड़ी सेविका, ए एन एम टी समेत अन्य लोग काफी संख्या में शामिल थे।
इस जागरूकता रैली को सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा और डीएसडब्ल्यू अलका हेंब्रम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों रीतलाल वर्मा चौक, मकतपुर चौक, काली बड़ी होते हुए जेपी चौक के रास्ते वापस सदर अस्पताल पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लिए लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। साथ ही बेटियों की रक्षा के लिये लोगों को जागरूक किया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि इन दिनों गिरिडीह जिला एव राज्य में लड़का और लड़कियों के लिंग अनुपात में काफी अंतर देखा जा रहा है। जो स्वस्थ्य समाज के लिये काफी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लोगों में बेटियों की रक्षा के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है। तभी लिंगानुपात सही हो सकेगा।
सिविल सर्जन ने कहा कि सरकार और प्रशासन कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ़ अक्सर अभियान चलाती रही है और वैसे संस्थान जहां लिंग की जांच की जाती है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करती है। कहा कि जब तक समाज जागरूक नही होगा इस समस्या का समाधान सम्भव नहीं है। उन्होंने बताया कि समाज को जागरूक करने के उद्देश्य सेबबीते 24 जनवरी से सदर अस्पताल में इसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही मौके पर डीपीएम प्रतिमा कुमारी , बीटीटी मोहम्मद नदीम, आलोक कुमार सहित कर्मचारी गण मौजूद थे।