बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए का सीटों पर बंटवारा, बीजेपी 17,जदयू 16, LJP (R) को 5 सीट, मांझी एवं कुशवाहा को एक- एक सीट
बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए का सीटों पर बंटवारा, बीजेपी 17,जदयू 16, LJP (R) को 5 सीट, मांझी एवं कुशवाहा को एक- एक सीट
बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए का सीटों पर बंटवारा, बीजेपी 17,जदयू 16, LJP (R) को 5 सीट, मांझी एवं कुशवाहा को एक- एक सीट
पटना: खबर 24 न्यूज नेटवर्क
एनडीए में सीटो का हुआ एलान।
बीजेपी 17, जदयू 16, लोजपा चिराग 5, हम पार्टी को 1 ,और उपेंद्र कुशवाहा 1 सीट
जेडीयू को मिला ये सभी लोकसभा क्षेत्र
बाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल,किशनगंज,कटियार,पूर्णिया, मधेपुरा
गोपालगंज,सिवान,भागलपुर,बांका,मुंगेर
नालंदा,जहानाबाद,शिवहर ।
भारतीय जनता पार्टी को 17 मिला ये सीट
पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,औरंगाबाद,मधुबनी
अररिया,दरभंगा,मुजफ्फरपुर,महाराजगंज
सारण,उजियारपुर,बेगुसराय,नवादा,पटना साहिब
पाटलिपुत्र,आरा,बक्सर,सासाराम ।
लोजपा (रामविलास) पार्टी को ये 5 सीट मिला :-
वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई
हम पार्टी को मिला ये सीट जानिए:- गया
आरएलएम को मिला ये सीट :काराकाट
आपको बताते चलें कि एनडीए गठबंधन की सीटों पर बटवारा को लेकर ,बैठक बुलाई गई थी बैठक में निर्णय लेते हुए इन सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का लिया निर्णय ।