बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह किया गया
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह किया गया

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह किया गया
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह किया गया। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान,कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित छात्र निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के दो भै एफसीया बहन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।राष्ट्रीय स्तर पर किशोर वर्ग में ओजोन परत के क्षय का दुष्परिणाम विषय पर भैया रवि कुमार,प्रथम स्थान एवं तरुण वर्ग में शिवाजी महाराज के राज्यारोहण का सामाजिक एवं राजनीतिक प्रभाव पर परी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को ही नहीं वरन् विद्या विकास समिति, झारखंड को गौरवान्वित किया है।
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेता भैया बहन को प्रशस्ति पत्र और सद्-साहित्य देकर सम्मानित किया।विद्यालय परिवार होनहार भैया के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा,सरिता कुमारी, राजेंद्र लाल बरनवाल एवं समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।