Breaking Newsताजा खबरदुनियादेशलाइव न्यूज़

बरकट्ठा के सलैया पंचायत मुखिया गोपाल प्रसाद के द्वारा किया गया अनाज वितरण।

मुखिया गोपाल प्रसाद

खबर 24 न्यूज:ईश्वर यादव

हज़ारीबाग: जी आप सभी जान रहे हैं कि पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार सरकार के द्वारा प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि आप घर में रहे सुरक्षित रहें आपको सरकार के द्वारा खाने पीने का सारा व्यवस्था आपके घर पर ही भेजा जाएगा , हर गरीब को किया जाएगा मदद आप घबराएं नहीं आप अगर सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अपने घर में ही रहे और घर से ही सारा काम करें आप सभी को यह पता है कि हमारा देश आज करो ना ऐसे महामारी से जूझ रहा है और उसे काबू पाने के लिए हम सभी को मिलकर साथ चलना पड़ेगा तभी KOWID 19 को हम लोग भगा सकते हैं ।

आज हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद के द्वारा कोरोना वाइरस में लॉकडाउन को लेकर सलैया पंचायत में आपदा राहत कोष से प्राप्त दस हजार रुपये से बाजार से चावल खरीद कर गरीब असहाय परिवार के बीच 10 किलोग्राम करके प्रत्येक लाभुक को समाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए लाभुक के घर पहुंचा कर दिया गया ,मुखिया के द्वारा कहा गया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे , आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहें ,और जो भी बाकी वंचित परिवार हैं उन्हें भी सरकार से आनाज आने पर घर घर जाकर दिया जाएगा ,किसी भी व्यक्ति को आनाज की दिक्कत नहीं होगी ,मौके पर वार्ड सदस्य जीबलाल दास,मनोज प्रसाद,प्रकाश प्रसाद ,बब्लु प्रसाद,सहीत अन्य लोग सामिल थे ।

Related Articles

Back to top button