Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेश

फुटबॉल खेल युवाओं को स्वस्थ और साहसिक बनाता है : मुन्ना सिंह

फुटबॉल खेल युवाओं को स्वस्थ और साहसिक बनाता है : मुन्ना सिंह

फुटबॉल खेल युवाओं को स्वस्थ और साहसिक बनाता है : मुन्ना सिंह

 

कटकमसांडी:  के ऐतिहासिक पहाड़ी मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन आज पैलावल बनाम बलिययंद के बीच खेला गया जिसमें बलियंद ने 2- 1 गोल कर विजय हासिल किया I
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मुन्ना सिंह उपस्थित होकर विजय प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं टूर्नामेंट के विजय हासिल करने वाले खिलाड़ियो खिलाड़ियों को 10000 हजार का प्रोत्साहन और अजय प्राप्त टीम को ₹5000 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दोनों टीमों के कप्तान को दिया खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की मुन्ना सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद विशेषकर फुटबॉल युवाओं को साहसिक और स्वस्थ बनाता है इस फुटबॉल खेल के प्रोत्साहन के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सफल प्रयास कर रहा हूं ताकि हजारीबाग के साथ-साथ संपूर्ण झारखंड को और बेहतर भविष्य फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में दे सकूं!
विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब की अध्यक्षा सुधा पासरिचा ने कहा कि गदोखर पंचायत के साथ-साथ हजारीबाग के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लायंस क्लब संकल्पित है यही वजह है कि आज इस टूर्नामेंट में लायंस क्लब की ओर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है!
ज्ञात हो कि यह टूर्नामेंट विगत एक महीने से माह से लगातार चल रहा था जिसमें दो दर्जन टीमों ने भाग लिया अंतता टूर्नामेंट का फाइनल आज खेला गया सफल बनाने के लिए बलियंद के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पत्रकार बंधुओं समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए गदोखर के सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है l


इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के सुधा पसरिचा, श्वेता अग्रवाल ,उदय कुमार, नीला रिचा ,मानसी रिचा, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर अंसारी ,राजू रविदास ,मनसूर उद्दीन खान ,फैजान खान ,बशीर खान ,अमिताभ ओझा, मुस्लिम खान ,संजय पासवान, जमशेद खान ,शोएब खान ,कमलेश्वर रविदास, छक्कन राम, बसंत मास्टर ,राजकुमार गुप्ता, इम्तियाज भारती, सद्दाम खान, मुमताज मास्टर, रवि ओझा, गोपी ओझा, विजय मिश्रा ,इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button