Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

परामाउंट पब्लिक स्कूल बरियोन ने मनाया वार्षिक महोत्सव।

परामाउंट पब्लिक स्कूल बरियोन ने मनाया वार्षिक महोत्सव।

परामाउंट पब्लिक स्कूल बरियोन ने मनाया वार्षिक महोत्सव।

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग/चलकुशा प्रखंड अंतर्गत मसकेडीह पंचायत में स्थित पारामाउण्ट पब्लिक स्कूल बरियोन ने मनाया अपना ग्यारहवां वार्षिक महोत्सव-03 फरवरी,2025 को सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर पारामाउण्ट पब्लिक स्कूल ने अपना नौवां वार्षिक महोत्सव मनाया।सामारोह का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सबिता सिंह विद्यालय के संचालक शशि सिंह मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह मसकेडीह मुखिया प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह अलगड़ीहा मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक प्रधानाध्यापक केदार पासवान तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया।सामारोह का मंच संचालन शिक्षक रणजीत सिंह ने किया।सामारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक डांस, एकांकी, काॅमेडी,राष्ट्रीय गीत तथा एकांकी प्रस्तुत किया।मां बाप पर समर्पित एक्ट ने लोगों के दिलों को छु लिया,जबकि खोरठा काॅमेडी ने लोगों को खुब हँसाया।

विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है, क्योंकि उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करना होता है ।

पारामाउण्ट पब्लिक स्कूल, बरियोन में प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन बसंत पंचमी में कराया जाता है।सामारोह में सिमरन सिंह,कक्षा दसवीं की छात्रा को स्टुडेंट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया जो एक अनुशासित, होनहार और चरित्रवान विद्यार्थी है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक अरुण सिंह,अशोक कुमार,आलोक सिंह, सुरज कुमार,सोहेल अंसारी ,उमेश कुमार और शिक्षिकाएँ चांदनी कुमारी,प्रिया सिंह, रिया सिंह,तब्बसुम,सीता कुमारी,कोमल सिंह, आशा कुमारी तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थी, विद्यार्थियों के अभिभावक और काफी दर्शक मौजूद थे।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक शशि सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय पिछले 12 वर्षों से शिक्षा का अलख क्षेत्र में जगा रहा है,हमसब इस सेवा को अपना धर्म मानते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने ये भी कहा कि, सरस्वती पूजा के अवसर पर हमारे विद्यालय में नामांकन फरवरी तक बिल्कुल फ्री है और जो भी अभिभावक अभी अपने बच्चे का नामांकन करवाते हैं,उनके बच्चे का मासिक शुल्क मार्च महीने तक का नहीं लगेगा।

Related Articles

Back to top button