Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

पडुवा जलापूर्ति योजना की मिली स्वीकृत,

अब घर -घर पहुचेगा शुद्ध पेयजल

देवघर के सारठ विधानसभा अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 2017 में पडुवा जलापूर्ति योजना स्वीकृत हुई।लाखों की लागत से बने इस जलापूर्ति से दर्जनों गांव में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है।लेकिन इससे संताल बहुल इलाकों के एक टोला में पानी नही मिलने से स्थानीय राजनीति भी चरम पर है।तत्कालीन कृषि मंत्री रंधीर सिंह के प्रयास से इस तरह की कई योजना सारठ विधानसभा क्षेत्र में लाई गई थी जिसमे से ये योजना भी है।

अब रंधीर सिंह सिर्फ विधायक है।पडुवा पेयजलापूर्ति योजना से जितने भी गांव में शुद्ध पेयजल मुहैया हो रही है वहां के ग्रामीण अपने विधायक का आभार व्यक्त करने से पीछे नहीं हट रहे।लेकिन संताल बहुल टोला में पानी नही मिलने से पूर्व स्पीकर के पुत्र ने पिछले दिनों रंधीर सिंह को संताल विरोधी बताया था।इसी को लेकर ग्रामीणों द्वारा संताल टोला में भी पानी मुहैया कराने की मांग स्थानीय विधायक रणधीर सिंह से की गई है।विधायक ने जानकारी दी है कि उक्त टोला में जाहेर स्थान होने के कारण पाइप नही बिछाया गया।विधायक ने अपने निधि से दूसरे स्थान पर जाहेर स्थान बनाने की अनुशंसा की है।सरकार के स्तर से स्वीकृति प्रदान होते ही पडुवा जलापूर्ति योजना से संताल टोला में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।इस मुद्दे को स्थानीय विधायक ने विरोधी को राजनीति नही करने की सख्त हिदायत दी है।

Related Articles

Back to top button